वास्तु में विंड चाइम को गुडलक का प्रतीक माना जाता है|

इसे घर में लगाने से परिवार के सदस्यों को सुख-सौभाग्य बढ़ता है

कहा जाता है कि विंड चाइम्स से जितनी मधुर आवाज निकलती हैं, घर में उतनी ही पॉजिटिविटी बढ़ती है

आइए जानते हैं घर में विंड चाइम्स लगाने के वास्तु से जुड़े खास नियम

विंड चाइम्स को दरवाजे या खिड़की पर लगाना बेहद लाभकारी माना गया है

घर के उत्तर और पश्चिम दिशा में धातु से निर्मित विंड चाइम लगाएं

घर के पूर्व और दक्षिण दिशा में लकड़ी की विंड चाइम लगा सकते हैं

मिट्टी का विंड चाइम दक्षिण-पश्चिम (ईशान कोण) में लगा सकते हैं